झुंझुनू जिले की उदयपुरवाटी नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी ईओ हेमंत सैनी ने नगर पालिका चेयरमैन रामनिवास सैनी को उपस्थिति पंजिका व दस्तावेज से छेड़छाड़ व कांटछांट करने के मामले में नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। ईओ हेमंत सैनी ने बताया 5 दिसंबर को उप निदेशक से मिलकर अवकाश की अनुमति ली थी। लेकिन उसके बावजूद भी चेयरमैन ने अपनी व्यक्तिगत राजनीतिक छवि को बढ़ाने के लिए उपस्थिति रजिस्टार में छेड़छाड़ करके नियम विरुद्ध काम किया है। पहले भी बैंक खाते की चेक बुक को घर पर ले जाकर रख लिया गया था, जिससे राजकार्य बाधित हुआ था। वहीं, विशेष बैठक के दौरान पार्षद के साथ अनैतिक व्यवहार किया गया। जिसको प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर शांत करवाया गया था।
ईओ बताया कि वर्तमान में भी पट्टा पत्रावलियां व स्टोर की पत्रावलियां नियम के खिलाफ कब्जे में ले रखी है, जिससे जनहित कार्य बाधित हो रहे हैं। उन्होंने इन नियम के खिलाफ किए जा रहे कामों के लिए स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब नहीं देने पर कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चेयरमैन सैनी ने 9 दिसम्बर को उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तो ईओ के उपस्थिति के कॉलम खाली थे। ऐसे में चेयरमैन ने खाली कॉलम में अनुपस्थिति दर्ज कर दी। चेयरमैन रामनिवास सैनी ने कहा कि मुझे अभी तक नोटिस नहीं मिला है। नोटिस मिलेगा तो जवाब दे दूंगा। ईओ छुट्टी जाता है तो मुझे कहकर जाना चाहिए। मैं कार्यालय अध्यक्ष हूं।