दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के बीच इंडिगो एयरलाइन ने घरेलू उड़ान लेने वाले यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने यात्रियों को समय से 3.5 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी है। एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी आमद को देखते हुए यह एडवाइजरी जारी की गई है।
एडवाइजरी के अनुसार, यात्री अपने साथ सिर्फ एक बैग ले जा सकेंगे, जिसका वजन 7 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए, जिससे सिक्योरिटी चेक में आसानी हो। एडवाइजरी में यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि यात्रियों का वेब चेक-इन पहले से ही हो चुका हो, जिससे उन्हें सहूलियत हो।
इंडिगो से यात्रा करने वाले यात्रियों से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में प्रवेश के लिए गेट नंबर पांच और छह का प्रयोग करने के लिए कहा गया है, क्योंकि ये गेट इंडिगो चेक-इन काउंटर्स के सबसे नजदीक हैं।