अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में साइबर अटैक के बाद खराब हुआ सर्वर धीरे-धीरे ठीक होने लगा है। सोमवार को एम्स की राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में नए मरीजों के साथ पुराने मरीजों की पर्ची ऑनलाइन माध्यम से बनाई गई।
ऑफलाइन सुविधा को भी साथ में चलाया गया। एम्स प्रशासन के अनुसार सर्वर धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। हालांकि लैब की पर्ची व रिपोर्ट ऑनलाइन शुरू नहीं हो पाई। प्रशासन का कहना है कि ओपीडी में ऑनलाइन सर्विस को सामान्य बनाने के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहा है। सुविधा बेहतर होने के बाद लैब व जांच रिपोर्ट को भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा। ऑनलाइन होने के बाद मरीजों को इंतजार नहीं करना होगा। ब्यूरो
हटाए जाएंगे एमएस
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के चिकित्सा अधीक्षक (एमएस) डॉ. डीके शर्मा को उनके पद से हटाने का फैसला लिया गया है। पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई गवर्निंग बॉडी की मीटिंग (जीबीएम) में फैसला लिया गया था। जल्द इस इस संबंध में आदेश जारी हो सकते हैं।