बालों की गंदगी और ऑयल खत्म करने के लिए शैंपू किया जाता है। कई बार तो स्कैल्प इतनी ऑयली होती हैं कि दूसरे ही दिन से शैंपू किए बाल फिर से ऑयली हो जाते हैं। ऐसे में हर दिन शैंपू करना बालों की सेहत को बिगाड़ सकता है। अगर आप ऑयली बालों की समस्या से परेशान रहती हैं तो शैपू के बाद पानी में इन चीजों को लगाएं। बाल धोने के पानी में नेचुरल चीजों को मिलाकर साफ करने से बालों का चिपचिपापन खत्म हो जाता है और वो रोजाना शैंपू करने का झंझट खत्म हो जाएगा ।
मेथी से धोएं बाल
मेथी दाने का इस्तेमाल तड़के के लिए किया जाता है। इसके साथ ही मेथी दाना काफी फायदेमंद होता है और इसे कई बीमारियों में खाने की सलाह दी जाती है। मेथी के दाने बालों की सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। एक चम्मच मेथी के दाने को लें। इसे पीसकर पाउडर बना लें। फिर मेथी के पिसे हुए पाउडर को पानी में भिगोकर रख दें।
सुबह इस पानी को छन्नी की मदद से छान लें। शैंपू के बाद इस पानी से बाल धोने से स्कैल्प पूरी तरह से साफ होती है। साथ ही बालों में खुजली और इंफेक्शन की समस्या से भी बची रहेंगी।
नींबू का रस
नींबू का रस सिर की त्वचा के चिपचिपेपन को खत्म करने में मदद करता है। बस नींबू के रस की मात्रा का ध्यान रखें। शैपू के बाद नींबू के रस को एक मग पानी में मिलाएं और बालों को धो लें। बालों को नींबू के पानी से धोने पर डैंड्रफ की समस्या कम हो जाती है।
गेंदे के फूल
गेंदे का फूल आसानी से मिल जाता है। पूजा से लेकर साजसज्जा के लिए भी गेंदे के फूल का इस्तेमाल होता है। बस आपको थोड़े से सूखे गेंदे के फूल चाहिए। इन्हें तीन कप गर्म पानी में डाल दें। करीब एक घंटे तक भीगने के बाद इसे छान लें। गेंदे के इस पानी को रख लें। शैंपू के बाद इस पानी से बालों को धो लें। इससे बालों के चिपचिपेपन की समस्या कम होगी और डैंड्रफ की दूर होंगे।