वजीरगंज (गोंडा) के नौबस्ता गांव में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह में दावत खाने आए कुछ लोगों के भोजन की थाली एक दलित युवक ने छू ली। इससे नाराज सात लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। इस मामले में पीड़ित युवक की बहन ने शनिवार को थाना वजीरगंज में सात आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव की रहने वाली रेनू ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसका छोटा भाई लल्ला गांव के चाचा के यहां शादी समारोह में शुक्रवार को दावत खाने गया था। रेनू का आरोप है कि वहां गांव के संदीप पांडेय के दरवाजे पर दावत का इंतजाम था। उसके भाई ने खाना खाने के दौरान संदीप की थाली छू ली। इससे वह नाराज हो गया और अभद्रता की।
आरोप है कि लल्ला जब घर लौट आया तो संदीप पांडेय, अमरेश पांडेय, श्रवण पांडेय, सौरभ पांडेय, अजीत पांडेय, विमल पांडेय, अशोक पांडेय अचानक उसके घर पहुंचे और उसके भाई की लाठी, डंडे से पिटाई करने लगे। जब उसका बड़ा भाई सत्यपाल बचाने दौड़ा तो उसे भी मारापीटा और बाइक भी तोड़ दी। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में सात लोगों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।