यह स्टेशन यूपी में बनने वाले आई-घाट के पायलट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है। जल्द कानपुर में भी फ्लोटिंग स्टेशन बनाया जाएगा ताकि गंगा में इको फ्रेंडली बैटरी से नाव चल सकेंगी। आईआईटी ने इससे पहले वाराणसी के खिड़कियां घाट पर पहला सीएनजी फ्लोटिंग स्टेशन बनाया था, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।
संस्थान के इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर के राहुल पटेल ने बताया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मदद से शुक्रवार को यह स्टेशन कौशांबी के डीएम को सौंपा गया। फ्लोटिंग स्टेशन पर नाव की बैटरी को चार्ज किया जाएगा। सेंटर पर लगे चार्जिंग प्वाइंट सौर ऊर्जा से चार्ज होंगे और उसके माध्यम से बैटरी चार्ज की जाएगी।
इससे नाविकों की कमाई में इजाफा होगा और प्रदूषण भी कम होगा। सेंटर के प्रभारी प्रो. अंकुश शर्मा ने बताया कि इस स्टेशन को संस्थान के इंक्यूबेटर अंकित पटेल के अक्वाफ्रंट इंफ्रास्ट्रक्चर ने तैयार किया है। अंकित ने ही वाराणसी के खिड़कियां घाट का फ्लोटिंग स्टेशन बनाया था।