पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने फिर भारतीय सीमा में ड्रोन भेजा। जिला तरनतारन में पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में ड्रोन आया और वापस जाने में सफल भी हो गया। हालांकि सीमा सुरक्षा बल के सतर्क जवानों ने सर्च के दौरान ड्रोन द्वारा फेंकी हेरोइन की खेप को जब्त कर लिया है। जब्त की गई खेप की कीमत तकरीबन 17 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
भारतीय सीमा सुरक्षा बल की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार यह ड्रोन मूवमेंट तरनतारन के सरहदी गांव कालिया में देखने को मिली। रात के समय जब सीमा सुरक्षा बल के जवान सरहद पर थे, उसी वक्त ड्रोन की आवाज सुनाई दी। ड्रोन की आवाज की तरफ फायर तो किया गया, लेकिन ड्रोन भागने में सफल रहा। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इसकी जानकारी अपने सीनियर अधिकारियों को दे दी।
रात ही सर्च का किया गया फैसला
अंधेरे के बावजूद सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सर्च अभियान चलाने का फैसला किया। इसी दौरान गांव कालिया के खेत में उन्हें एक पीला पैकेट मिला। जिस पर रस्सी का हुक बनाया गया था, ताकि ड्रोन से उसे फेंकने में आसानी हो। जब पैकेट को जांच के बाद खोला गया तो उसमें से 2.470 किलो हेरोइन की खेप बरामद की गई। बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत 17 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
अमृतसर में बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा अटारी सीमांत गांव रोड़ांवाला के पास रविवार रात एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। ड्रोन से दो किलो हेरोइन और 100 ग्राम अफीम बरामद हुई। बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ के जवान रविवार की रात अटारी के सीमांत गांव रोड़ांवाली के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान 2.35 बजे जवानों ने पाकिस्तान एक ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने फायर कर ड्रोन को रोकने का प्रयास किया। सुबह चलाए गए सर्च अभियान में गांव रोड़ांवाली के एक खेत से क्षतिग्रस्त एक क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद हुआ, जिसके साथ दो किलो हेरोइन और 100 ग्राम अफीम मिली।