कैथल के गांव चंदाना मोड़ के निकट हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर दो ट्रालियां जोड़कर ले जा रहे ट्रैक्टर चालक ने अचानक कट मार दिया। इस कारण साथ से जा रही कार ट्राली के नीचे घुस गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे पीजीआई रेफर किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव सेगा निवासी नीर सिंह ने बताया कि वह बीए अंतिम वर्ष का छात्र है। पांच दिसंबर की रात करीब दस बजे उसका चचेरा भाई श्रवण कुमार और उसका साला कैलरम निवासी अमन व उसका जीजा गांव नंदगढ़ निवासी रणजीत सिंह कार में गांव सेगा से गांव कैलरम के लिए चले थे। उनके पीछे वह अपनी मौसी के लड़के तितरम निवासी पवन के साथ गांव में जा रहे थे।
रात को करीब साढ़े दस बजे जैसे ही वे नेशनल हाईवे 152 पर चंदाना मोड़ के निकट पहुंचे तो श्रवण की गाड़ी के आगे जा रहे एक ट्रैक्टर चालक ने दो ट्रालियां जोड़ी हुई थीं। उसने अचानक कट मार दिया। जिस कारण श्रवण की गाड़ी ट्रैक्टर में जुड़ी पिछली ट्राली में नीचे जा घुसी। उसने अपने मौसी के लड़के के साथ मिलकर गाड़ी में फंसे श्रवण, अमन और रणजीत को संभाला तो तीनों बुरी तरह से घायल हो चुके थे। उन्हें वे अस्पताल लेकर पहुंचे। इसी बीच ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। अस्पताल में चिकित्सक ने श्रवण और अमन को मृत घोषित कर दिया व रणजीत को पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने बाद में क्रेन से ट्रेक्टर-ट्राली को मौके से हटवाया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।