Search
Close this search box.

असम में धमाके के साथ गिरा चिमनी का ऊपरी हिस्सा, गर्म-भारी मलबे में दब खगड़िया के पिता-पुत्र की मौत

Share:

असम के कछार जिले में ईंट भट्ठे की चिमनी में ब्लास्ट से बिहार के खगड़िया निवासी पिता-पुत्र की मौत हो गई। यह मजदूर 10 दिन पहले ही सिलचर के पास स्थित इस ईंट भट्ठे पर आए थे। शुक्रवार शाम को मजदूर चिमनी के निचले हिस्से में काम कर रहे थे और ऊपरी हिस्सा धमाके के साथ इनपर आ गिरा। बेहद गर्म और भारी मलबा गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर बुरी तरह घायल हालत में अस्पताल में भर्ती किए गए। मृतकों की पहचान खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता पंचायत निवासी मदनी पासवान (60) और उसके 27 वर्षीय पुत्र सुनील की मौत हो गई। गोरेलाल महतो, बिरजू पासवान और सुंदी पासवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

असम में चिमनी ब्लास्ट में जान गंवाने वाला सुनील कुमार (फाइल फोटो)
असम में चिमनी ब्लास्ट में जान गंवाने वाला सुनील कुमार (फाइल फोटो
शव को बिहार लाने की लगाई गुहार

मौत की खबर शनिवार को खगड़िया पहुंची तो परिजनों ने डीएम से शवों को बिहार मंगाने की गुहार लगाई। खगड़िया डीएम कार्यालय ने असम के कछार जिला प्रशासन से इस बारे में बात की है। जख्मी के बेहतर इलाज के लिए बात की गई है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, गांव के एक दर्जन लोग उस जगह पर काम कर रहे थे। इनमें से आधा दर्जन इस घटना के शिकार हुए। जिन चार लोगों का इलाज चल रहा है, उनसे अभी बात नहीं हो सकी है लेकिन बाकी मजदूरों ने बताया है कि भारी और गर्म मलबे के गिरने की वजह से मदनी और सुनील की मौत हुई। बाकी घायलों को भी चोट के साथ भीषण जलन की परेशानी है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news