वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट के सामने गंगा में नाव के तलहटी के पटरा टूट जाने के कारण तेजी से पानी भरने लगा। जिसके बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। नाविक की लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, आज केदार घाट के रहने वाले नाविक अमित मांझी के खिलाफ दशाश्वमेघ थाने में पुलिस प्रशासन ने लापरवाही जान से खिलवाड़ बाबत धारा 280, 282 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वादी एस आई सुरेश सिंह रहे। आरोपी अभी फरार चल रहा है।
उधर, गंगा के घाट पर लापरवाही देखने को मिल रही है। आज गंगा में जो भी नाव चल रही है अधिकतर नावों पर लोगों ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखा है।