Search
Close this search box.

(यमुनोत्री बस हादसा) पन्ना में आज ही कर दिया जाएगा मृतक श्रद्धालुओं का अंतिम संस्कार

Share:

उत्तरकाशी में कैसे पल-भर में मौत के मुंह में समा गई 26 यात्रियों की जान,  सामने आईं हादसे की 3 बड़ी वजहें | How 26 passengers lost their lives in  Uttarkashi in

यमुनोत्री बस हादसे में जान गंवाने वाले मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर सोमवार शाम तक एयर फोर्स के विमान से खजुराहो पहुंचकर उनके ग्रामों तक पहुंचा दिए जाएंगे। जहां उनका अंतिम संस्कार आज ही कर दिया जाए, ऐसा प्रयास रहेगा ।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि ”खजुराहो में हमारी गाड़ियां पहले से मौजूद रहेंगी, जो तीर्थयात्रियों के पार्थिव शरीर को तुरंत उनके गांव ले जाएंगी। हमारी कोशिश है कि हम पूरे सम्मान के साथ मध्य प्रदेश उनको पहुंचा पाएं और आज ही उनका अंतिम संस्कार हो जाए।” उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में दुखद बस दुर्घटना में नहीं रहे पन्ना के हमारे भाई-बहनों के शवों का रात में ही पोस्टपार्टम कर दिया गया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना के विमान की व्यवस्था की है। इसके माध्यम से आज अपराह्न दो बजे तक सभी पार्थिव देह प्रदेश में भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा खजुराहो पहुंचा दिए जाएंगे। वह भी इस विमान से खजुराहो तक जाएंगे ।

उल्लेखनीय है कि रविवार शाम करीब सवा सात बजे यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास मध्य प्रदेश के चारधाम यात्रियों को लेकर जा रही बस (यूके 04 पीए 1541) गहरी खाई में गिर गई थी। बस में ड्राइवर सहित 30 लोग सवार थे। जिनमें से 26 लोगों के मारे जाने की अब तक पुष्टि हो चुकी है, अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच यमुनोत्री धाम से 70 किलोमीटर पहले हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news