काशी तमिल संगमम में भाग लेने के लिए तेलंगाना की राज्यपाल और पांडिचेरी की लेफ्टनेंट गर्वनर डॉ तमिलिसाई सौंदरराजन वाराणसी पहुंच चुकी हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने पुष्पपुच्छ देकर तेलंगाना की राज्यपाल का स्वागत किया। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर ग्राउंड के मंच पर एकेडमिक सत्र में राज्यपाल शामिल हुईं । इसी के साथ संगमम में एकेडमिक सत्र की शुरुआत हुई। सत्र में बीएचयू के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने डीएनए एनालिसिस पर प्रजेंटेशन दिया। मंच पर तेलंगाना की गवर्नर को बीएचयू के फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस की डीन प्रो. बृंदा परांजपे ने सम्मानित किया।
बताते चले तेलंगाना की राज्यपाल और लेफ्टनेंट गर्वनर ने हैदराबाद से वाराणसी रवानगी के समय ही ट्विट करते हुए कहा कि मैं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आमंत्रण पर काशी-तमिल संगमम में हिस्सा लेने वाराणसी जा रहीं हूं। उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम में खिंचाई गई एक पुरानी तस्वीर भी पोस्ट की।