दिल्ली में 8 डिग्री पर आया पारा
दिल्ली के मौसम की बात करें तो बुधवार को पारा सामान्य से तीन लुढ़ककर सीजन में अब तक का सबसे कम आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में पारा और गिरेगा। साथ ही सुबह में धुंध छाई रहेगी।
तमिलनाडु व आसपास के क्षेत्रों में बारिश का अनुमान
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव क्षेत्र अब गहरे निम्न दबाव के क्षेत्र का रूप ले चुका है। अब यह उत्तर पश्चिम दिशा में उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ेगा। इसके असर से अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, अंडमान निकोबार व तटीय आंध्र प्रदेश में कुछेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आंतरिक कर्नाटक में भी छुटपुट वर्षा हो सकती है।