ब्रियोच पिज्जा रेसिपी: ब्रियोच ब्रेड में सब्जियों की स्टफिंग की जाती है, ऊपर से मोज़रेला चीज़, चिली फ्लेक्स, ऑरिगैनो डालकर बेक किया जाता है. आप इस सुपर यम्मी ब्रोच पिज्जा को शाम को स्नैक के रूप में या डिनर के लिए भी बना सकते हैं.
-
कुल समय10 मिनट
-
तैयारी का समय05 मिनट
-
पकने का समय05 मिनट
-
कितने लोगों के लिए2
-
आसान
ब्रियोच पिज्जा की सामग्री
- तेल
- 1 कप मोज़रेला
- 1 कप स्वीट कॉर्न
- स्वादानुसार नमक
- 1 छोटा प्याज
- 1 शिमला मिर्च
- पिज्जा सॉस
- चीज सॉस
- स्वादानुसार काली मिर्च
ब्रियोच पिज्जा बनाने की विधि
1.
ब्रियोच ब्रेड को टुकड़ों में काटें और कैविटी को खाली कर दें.
2.
एक प्लेट में प्याज, शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न, मोजरेला चीज़ सॉस, नमक और काली मिर्च डालें. अच्छी तरह मिलाएं.
3.
ब्रेड में फिलिंग डालें और मोज़ेरेला चीज़, ऑरिगैनो और चिली फ्लेक्स छिड़कें.
4.
गोल्डन ब्राउन होने तक बेक करें.
Key Ingredients: तेल , मोज़रेला , स्वीट कॉर्न , नमक , प्याज , शिमला मिर्च, पिज्जा सॉस, चीज सॉस , काली मिर्च