बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि यूपी में देसी व विदेशी पूंजी निवेश के लिए सरकार का अनवरत प्रयास जरूरी है किंतु यह केवल खेती भूमि अधिग्रहण तथा चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। यूपी जैसे अति गरीबों के पिछड़े प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में वैसी ही तेज प्रति भी लोगों को देखनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यूपी की समग्र प्रगति विकास व लोगों की रोजी रोटी के साथ उनकी सुरक्षा व आत्म सम्मान के लिए बसपा ने खास काम किया था। यमुना के साथ गंगा एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट भी तब ही बन जाता अगर केंद्र की कांग्रेस सरकार ने सहयोग दिया होता। उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में बसपा सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त नए पक्के मकान व भूमि आदि में भी फ्री में लाखों परिवारों को आवंटित किया था। पहले सपा अब भाजपा सरकार ने भी ऐसी प्रगति क्यों नहीं दिखाई है।