चमोली जिले के पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर सोमवार को देवखाल के समीप धारकोट नामक स्थान पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी, जिससे वाहन में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पोखरी कमलेश मेहता, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला कर मृतकों को सड़क मार्ग तक पहुंचाया।
तहसील प्रशासन के अनुसार यूके नंबर की एक अल्टो कार त्रिशुला से गोपेश्वर की ओर आ रही थी जो धारकोट नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर नीचे खाई में जा गिरी, जिससे वाहन के परखचे उड़ गये। वाहन में सवार दोनों युवाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में छेमी निवासी 28 वर्षीय अनिल सेमवाल पुत्र चक्रधर सेमवाल और जोशीमठ गणाई निवासी 36 वर्षीय संजय पुत्र श्री चंद्रर शेखर शामिल है।
उपजिलाधिकारी, पुलिस, राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर मृतकों को रेस्क्यू कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की व्यवस्था त्रिशुला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है। शव को सुरक्षित रखने के लिए इन्हें उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा जायेगा।