गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी का सोमवार को काफी व्यस्त कार्यक्रम है। वह गुजरात में भाजपा के विजय संकल्प सम्मेलन की तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की पहली रैली सुबह 11 बजे सुरेंद्रनगर में होगी इसके बाद दोपहर करीब एक बजे जंबूसर और फिर तीन बजे नवसारी में चुनावी सभा करेंगे। पीएम मोदी ने पिछले विधानसभा चुनाव में गुजरात में 34 जनसभाएं की थीं, इस बार वे कम से कम 25 चुनावी सभाएं करने वाले हैं।
अमित शाह चार जनसभाएं करेंगे
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को राज्य के द्वारका, सोमनाथ, जूनागढ़ और कच्छ जिलों में चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे।सुबह करीब 11 बजे शाह पहली जनसभा को द्वारका जिले के खंभालिया विधानसभा क्षेत्र में संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे कोदिनार के सोमनाथ में वे दूसरी रैली को संबोधित करेंगे।इसके साथ ही गृह मंत्री जूनागढ़ के मांगरोल विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तीसरी और कच्छ के भुज विधानसभा क्षेत्र में शाम चार बजे चौथी जनसभा को संबोधित करेंगे।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी रैली
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गुजरात चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ महेमदावाद विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि शनिवार शाम अपने गृह राज्य पहुंचे पीएम मोदी ने वलसाड में रोड शो और रैली की थी। इसके बाद रविवार को सौराष्ट्र क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने चार चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने रविवार को सोमनाथ से अपने अभियान की शुरुआत की। पीएम मोदी ने सबसे पहले सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने वेरावल, धोराजी, अमरेली और बोटाद में चुनावी रैलियां कीं।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
धोराजी की रैली में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने नाम लिए बिना स्पष्ट रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस नेता एक ऐसी महिला के साथ चले, जिसने नर्मदा परियोजना को पटरी से उतारने की हर कोशिश की। उन्होंने कहा कि आपने कल अखबार में छपी एक तस्वीर देखी होगी जिसमें नर्मदा परियोजना का विरोध करने वालों के साथ कांग्रेस के एक नेता खड़े हैं। आपको उनसे पूछना चाहिए कि वे किस मुंह से आपसे वोट मांगने आ रहे हैं। दशकों तक नर्मदा परियोजना को रोकने के लिए सब कुछ किया और यह सुनिश्चित किया कि विश्व बैंक सहित कहीं से भी पैसा गुजरात में नहीं आ सके। वे लगातार गुजरात की प्रतिष्ठा को खराब कर रहे हैं।
बता दें कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होंगे। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी। भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची की घोषणा पहले ही कर दी है। गुजरात में सत्ताधारी दल भाजपा 27 वर्षों से सत्ता में है और जनता से अपने सातवें कार्यकाल की मांग कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं। राज्य लंबे समय से भाजपा का गढ़ रहा है और पार्टी की नजर इस बार भी भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौटने पर है।
पिछले विधानसभा चुनावों में 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के लिए घोषित परिणामों में भाजपा ने 99 सीटें, कांग्रेस ने 77 सीटें, एनसीपी एक सीट जबकि भारतीय ट्राइबल पार्टी ने दो और निर्दलीय उम्मीदवार ने तीन सीटें जीती थीं।