चित्तौड़गढ़ के छोटीसादड़ी स्थित विद्या निकेतन परिसर में चल रहे राष्ट्र सेविका समिति के छह दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग का समापन राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश एवं वर्ग अधिकारी मंजू लालवानी के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
समिति के चित्तौड़ विभाग सह कार्यवाहिका प्रियंका जैन ने बताया कि इस शिविर में 7 जिलों से आई मातृशक्ति को स्वावलंबन एवं आत्मरक्षा के गुणों से प्रशिक्षित किया गया। साथ ही भारतीय संस्कृति के महत्व को भी समझाया गया और पाश्चात्य संस्कृति से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश ने प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है। इस प्रकार के आयोजनों की निरंतरता से महिलाओं के आत्मोत्थान की परिणिति राष्ट्र के सामने प्रस्तुत होगी जिससे देश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में कमी आएगी। राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश के साथ घनश्याम मुनि का भी सान्निध्य रहा। कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों के साथ 111 प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे।