Search
Close this search box.

कीस्टोन रियलटर्स का आईपीओ आज खुलेगा, जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

Share:

मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी कीस्टोन रियलटर्स (Keystone Realtors Ltd) का आईपीओ (Initial Public Offering) सोमवार को खुलेगा। कंपनी की योजना आईपीओ के जरिये 635 करोड़ रुपए जुटाने की है। आईपीओ के तहत 560 करोड़ रुपए के नये शेयर जारी किये जायेंगे और इसके प्रमोटर 75 करोड़ रुपए तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) करेंगे। आईपीओ के लिये प्राइस बैंड 514-541 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इसका सब्सक्रिप्शन 14 नवंबर को खुलेगा और 16 नवंबर को बंद होगा।

बता दें कि कीस्टोन रियल्टर्स पहले ही एंकर निवेशकों से 190 करोड़ रुपए जुटा चुकी है। ‘रुस्तमजी’ ब्रांड के तहत संपत्तियों की बिक्री करने वाली कीस्टोन रियल्टर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक बोमन रुस्तम ईरानी ने कहा, ”मैं आईपीओ को लेकर सकारात्मक हूं, जनता हमारी उपलब्धियों को समझेगी और लंबे समय तक हम शानदार रिटर्न देंगे।” वर्ष 1995 में स्थापित कंपनी कीस्टोन रियल्टर्स के पास मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर) में 32 पूर्ण परियोजनाएं, 12 निर्माणाधीन परियोजनाएं और 19 आगामी परियोजनाएं हैं। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news