बच्चों को पढ़ाना काफी महंगा हो गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच बच्चों को विदेश में शिक्षा दिलाना बड़ी चुनौती है क्योंकि इसके लिए काफी पैसे की जरूरत होती है। उनके इस सपने के पूरा करने के लिए ज्यादातर माता-पिता शिक्षा ऋण लेते हैं। वहीं, कई माता-पिता कर्ज लेने से बचते हुए म्यूचुअल फंड का रास्ता अख्तियार करते हैं।
14 नवंबर यानी आज बाल दिवस है। म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर इस बाल दिवस पर आप बच्चों को बेहतर शिक्षा का तोहफा दे सकते हैं। लंबी अवधि के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए म्यूचुअल फंड्स में अधिक रिटर्न के लिए समझदारी से निवेश करना होगा।
लक्ष्य अवधि के अनुसार करें चुनाव
बच्चों की शिक्षा एक दीर्घकालिक लक्ष्य है। इसे पूरा करने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए कई विकल्प हैं। लेकिन, जोखिम उठाने की क्षमता और लक्ष्य अवधि के अनुसार फंड्स का चुनाव करना चाहिए।
तीन फंड्स, जिनमें कर सकते हैं निवेश
-
- डायवर्सिफाइड ब्लूचिप इक्विटी फंड्स : ये लंबी अवधि के लक्ष्यों के लिए आदर्श निवेश विकल्प हो सकते हैं। इसमें क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया जाता है। जोखिम कम होता है। लंबी अवधि के निवेश पर सालाना 12% तक रिटर्न पा सकते हैं।
-
- फ्लेक्सीकैप इक्विटी फंड्स : इसके जरिये अपने क्षेत्र की सबसे अच्छी लार्ज, मिड और स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश होता है। बाजार पूंजी के लिहाज से इन फंड्स के तहत पैसा लगाया जाता है। लंबी अवधि में सालाना 9% और अधिक रिटर्न मिल सकता है।
- बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स : ये हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करते हैं। अगर कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो हाइब्रिड फंड्स में निवेश बेहतर विकल्प है। इसमें निवेश पर 8-12 फीसदी रिटर्न पा सकते हैं।
चयन में इन बातों का रखें ध्यान
- प्रदर्शन रिकॉर्ड : फंड्स चुनते समय कम-से-कम उसका पांच साल का प्रदर्शन देखें। दीर्घकालिक ट्रैक रिकार्ड और भी अच्छा रहता है। इससे संभावित रिटर्न का पता लगाने और बाजार के पिछले चक्रों के दौरान इसमें फेरबदल में मदद मिलती है।
- खर्च अनुपात : यह म्यूचुअल फंड के प्रबंधन पर आने वाला खर्च है। फंड इसे निवेशकों से वसूलते हैं। किसी फंड का खर्च अनुपात इसके शुद्ध रिटर्न को प्रभावित करता है।
- फंड मैनेजर के निवेश के तरीके : आपके फंड के प्रबंधन की जिम्मेदारी फंड मैनेजर की होती है। ये उसके प्रदर्शन में अहम भूमिका निभाते हैं। कोई भी योजना चुनने से पहले अपने फंड मैनेजर के निवेश करने के तरीके को जानें। इसके लिए फंड हाउस की फैक्टशीट भी देख सकते हैं।
एसआईपी के जरिये भी पा सकते हैं लक्ष्य
बच्चों को बेहतर शिक्षा देना हर माता-पिता की कोशिश होती है। इसके लिए वे सिस्टमैटिक निवेश योजना (एसआईपी) के जरिये भी निरंतर निवेश कर सकते हैं। हर साल आय बढ़ने के साथ निवेश बढ़ाने पर भी विचार करें। इससे समय पर लक्ष्य पाने में मदद मिलेगी। -आदिल शेट्टी, सीईओ, बैंक बाजार