फिल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद जयाप्रदा और प्रयागराज की भाजपा सांसद डॉ रीता बहुगुणा जोशी शनिवार को महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में तेजस्विनी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान जयाप्रदा ने वाराणसी में आयोजित हो रहे काशी-तमिल संगमम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि उत्तर और दक्षिण में लगातार संवाद होना चाहिए। सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी होना चाहिए। इस कार्यक्रम से उत्तर और दक्षिण के लोग और ज्यादा करीब आएंगे। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की विधानसभा की सदस्यता कोर्ट द्वारा सुनाई गई सजा के कारण रद्द होने से जुड़े सवाल पर जयप्रदा ने कहा कि आजम खान ने जो बोया था, वहीं काट रहे हैं।
आजम खान के साथ जो हो रहा है वह एक मिसाल है। राजनीति हो या कोई भी फील्ड हो, हर इंसान को इंसान का सम्मान करना चाहिए। महिलाओं का तो हर हाल में सम्मान करना चाहिए। कभी भी किसी के लिए हमें अभद्र शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। रामपुर में किस पार्टी के जीत से जुड़े सवाल पर जयाप्रदा ने कहा कि रामपुर का चुनाव भाजपा जीत रही है। सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े सवाल पर बोलने से मना कर दिया। इसके पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर जयाप्रदा और रीता बहुगुणा जोशी का फाउंडेशन की कार्यकर्ताओं ने फाउंडेशन की रश्मि रॉय और मीनू उपाध्याय के नेतृत्व में गर्मजोशी से स्वागत किया।