बीती 8 नवम्बर को पुलिस चौकी का घेराव करने के साथ ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने वाले तीन लोगों को नामजद करते हुए 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गुमानीवाला गुर्जर प्लाट निवासी भाजपा की पूर्व नेत्री उषा चौहान के साथ मारपीट के आरोप में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों के श्यामपुर पुलिस चौकी का घेराव करने के साथ के समीप जाम लगा दिए जाने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है। जबकि पुलिस ने पहले ही उक्त मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए चार व्यक्तियों की गिरफ्तारी की थी।
कोतवाली पुलिस ने उस रोज नेशनल हाईवे जाम करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि इस मामले में सुरेंद्र सिंह नेगी, संजय सिलस्वाल और चंद्र भूषण शर्मा के खिलाफ नामजद और मौके पर मौजूद करीब 60 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के रोज वीडियो फुटेज आदि की जांच कर अन्य व्यक्तियों की भी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गुमानीवाला निवासी भाजपा की पूर्व नेत्री उषा चौहान ने आरोप लगाया था कि उसके पड़ोस में रहने वाले चार लोगों ने उनके साथ मारपीट और अभद्रता की, जिन पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। बीते मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने श्यामपुर पुलिस चौकी का घेराव किया था। पुलिस अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी तीखी नोकझोंक हुई थी। हिरासत में लिए गए कुछ व्यक्तियों के साथ भीड़ की ओर से मारपीट का भी आरोप लगा था। पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था।