जार्जटाउन में बुलेट एजेंसी संचालक रजत केशरवानी से 1.95 करोड़ की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोप है कि उसने डायरेक्टर, रेलवे बोर्ड का फर्जी आदेश दिखाकर उससे रुपये ऐंठे। यह रेलवे स्क्रैप के ठेके से संबंधित था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हाशिमपुर निवासी रजत अल्लापुर डॉट पुल के पास बुलेट एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि खुल्दाबाद निवासी अजहर अनीस उस्मानी उनका जानने वाला था। आरोप है कि रेलवे स्क्रैप का ठेका दिलाने की बात कहकर उसने उनसे 1.95 करोड़ रुपये तीन अलग-अलग खातों में जमा करा लिए।
इसके लिए उसने डायरेक्टर, रेलवे बोर्ड के जाली दस्तखत व मुहर लगा फर्जी आदेश भी दिखाया। धोखाधड़ी में कुछ अन्य लोग व महिला भी शामिल हैं। ठेका न मिलने पर वजह पूछने पर वह पहले तो आनाकानी करता रहा। फिर रुपये वापस मांगे गए तो कई बार जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। जार्जटाउन थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट की अनुमति से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उसके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने स्क्रैप के ठेके के नाम पर पहले भी कई लोगों से रकम ली है। वह मुनाफा देने की बात कहकर रकम लेता था और फिर कुछ समय बाद मुनाफे के साथ वापस भी कर देता था। हालांकि पिछले कुछ महीनों से वह लोगों से ली रकम वापस करने में आनाकानी करने लगा था। उसका शिकार होने वाले में शहर के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच की जा रही है।