अगर आप मीठा खाने का शौक रखते हैं, तो यह मिठाई की चाट ज़रूर आज़माएं! यह आपकी सभी पसंदीदा भारतीय मिठाइयों की गुडनेस से भरी हुई है.
-
कुल समय20 मिनट
-
तैयारी का समय10 मिनट
-
पकने का समय10 मिनट
-
कितने लोगों के लिए3
-
आसान
मिठाई की चाट की सामग्री
- 2 काजू बर्फी
- 2 मोतीचूर के लड्डू
- 2 गुलाब जामुन
- 2 रसगुल्ला
- 2 सोन पापड़ी
- 1 बाउल रबड़ी
- 1 टेबल स्पून क्रश पिस्ता
- 1 टेबल स्पून क्रश बादाम
मिठाई की चाट बनाने की विधि
1.
मीडियम आंच पर एक तवा रखें.
2.
मिठाइयों को तोड़कर (रबडी को छोड़कर) तवे के किनारे पर रख दें.
3.
बीच में जगह बनाएं और रबड़ी डालें. सब चीजों गर्म होने दें.
4.
अब सर्व करते समय सभी चीजों को एक साथ मिलाएं और टुकड़ों में परोसें.
5.
सर्व करने से पहले ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें.
Key Ingredients: काजू बर्फी , मोतीचूर के लड्डू, गुलाब जामुन , रसगुल्ला , सोन पापड़ी, रबड़ी, क्रश पिस्ता , क्रश बादाम