स्थानीय दिनोद गेट स्थित खाकी बाबा मंदिर क्षेत्र के लोग पिछले काफी दिनों से पीने के पानी की पाईपलाइन डैमेज होने से ओवरफ्लो पानी की समस्या को झेल रहे थे। पाईपलाइन डैमेज होने के कारण पानी सड़क पर व्यर्थ बह रहा था, जिसके कारण क्षेत्रवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
स्थानीय क्षेत्रवासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया, जिस पर प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला ने स्वयं संज्ञान लिया तथा डैमेज पाईप लाईन को ठीक करवाकर समस्या का पूरी तरह से निवारण करवाया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी जिला संयोजक दीपक अग्रवाल तौला ने कहा कि व्यापारियों व आमजन के समक्ष आने वाली प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए भाजपा कृत संकल्प है।
उन्होंने बताया कि समस्या लिखित में मिलने के बाद 24 घंटे के अंतराल में ही डैमेज हुई पाइप लाइन को दुरूस्त करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया था, जिसे वीरवार देर शाम तक पीएचईडी विभाग द्वारा पूरी तरह से दुरूस्त कर दिया गया तथा अब इस क्षेत्र में स्लो प्रेशर व मेल्ट पानी से संबंधित समस्या नही रहेगी। तौला ने कहा कि वे इसके लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पीएचईडी विभाग हरियाणा व भिवानी पीएचईडी के एसडीओ, जेई व सुपरवाइजर के साथ पूरी टीम का आभार व्यक्त करते है।
तौला ने कहा भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ आपके द्वार कार्यक्रम के तहत व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व मंत्री कविता जैन के नेतृत्व व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक बालकिशन अग्रवाल के मार्गदर्शन में लिखित में आई हर समस्या का निवारण राज्य व जिला स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा की यदि किसी भी व्यापारी भाई को व्यापार से संबंधित कोई भी समस्या है तो लिखित में उन्हें अवगत करवाए, ताकि शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान में देकर उसका उचित निवारण करवाया जा सके।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ भिवानी सह संयोजक मामनचंद अग्रवाल ने बताया कि जब से भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा का गठन हुआ है, तब से लेकर अभी तक व्यापारियों या आमजन की हर समस्या का निवारण तुरंत प्रभाव से हुआ है। गौशाला मार्केट में लगे ट्रांसफॉर्मर की समस्या हो या ढिगावा मंडी आढ़ती भाईयो की पेमेंट संबंधित निवारण हो या डेमेज पाइप लाइन को दुरुस्त करवाने जैसी अनेकों समस्याओं का निवारण तुरंत प्रभाव से करवाया गया है।