पाकिस्तान से गुरुवार को प्रकाशित अधिकांश समाचार पत्रों ने ब्याज पर फेडरल शरीयत कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर अपीलों को वापस लेने की खबर को लीड समाचार बनाया है। सरकार ने ब्याज के पक्ष में दायर बैंकों की अपीलों को वापस लिए जाने के ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री इसहाक डार ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कोशिश होगी कि देश में इस्लामी बैंकिंग सिस्टम लाया जाए। उनका कहना है कि शरअई अदालत ने सूद के खिलाफ फैसला दिया है। कुरान और हदीस का भी यही हुक्म है।
अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज के लंदन जाने की खबरें देते हुए बताया है कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और मरियम नवाज से मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति और इमरान खान के लांग मार्च और इमरान पर हुए हमले के बारे में भी बातचीत की गई है।
अखबारों ने टी 20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की खबरों को काफी महत्व के साथ प्रकाशित किया है। पाकिस्तान का फाइनल में मुकाबला भारत और इंग्लैण्ड के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से रविवार को होगा। दिलचस्प बात यह है कि अधिकतर पाकिस्तानी जोश में दूसरे सेमीफाइनल का नतीजा आने से पहले ही भारत के साथ भिडंत की बात कर रहे हैं।
अखबारों ने चीन की मदद से एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर बैंक के जरिए 50 करोड़ डॉलर के कर्ज की मंजूरी दिए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जरिए जमात-ए-इस्लामी के अध्यक्ष सिराजुल हक से मुलाकात किए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने बताया है कि इमरान खान ने कहा है कि साफ-सुथरे चुनाव के लिए ईवीएम का इस्तेमाल करना जरूरी है। अखबारों ने इमरान खान पर कातिलाना हमला किए जाने की अमेरिका के निंदा करने की खबरें भी दी हैं। अमेरिका का कहना है कि सियासत में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए। अखबारों ने पंजाब सरकार के जरिए इमरान पर होने वाले कातिलाना हमले की जांच के लिए जेआईटी के गठन की खबरें भी दी है।
अखबारों ने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के सऊदी अरब की यात्रा पर जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने आईएमएफ का एक बयान भी छपा है जिसमें कहा गया है कि दुनिया महंगाई से बच सकती है, मगर जलवायु परिवर्तन से नहीं। जलवायु परिवर्तन के लिए दुनिया भर में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है।
अखबारों ने अमेरिका में होने वाले मिड टर्म पोल में ट्रंप की पार्टी को बढ़त मिलने की खबरें देते हुए बताया है कि कई पाकिस्तानी मूल के लोगों ने भी चुनाव में जीत हासिल की है। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा ओसाफ आदि के पहले पन्ने पर प्रकाशित की है।
रोजनामा नवाएवक्त ने जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों की घर-घर तलाशी की कार्रवाई के दौरान एक कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किए जाने की खबर दी है। उस पर आतंकवादियों को मदद दिए जाने का आरोप है। अखबार ने गृह मंत्रालय के हवाले से एक खबर भी दी है जिसमें बताया गया है कि कश्मीर में सैनिकों की संख्या बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है।
रोजनामा खबरें ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के मानव अधिकार काउंसिल की रिपोर्ट में भारत में मानवाधिकारों के हनन के मामलों पर मुहर लगा दी है। मानवाधिकारों की स्थिति पर सदस्य देशों के हालात पर विस्तार से रिपोर्ट तैयार की गई है जिसमें कहा गया है कि भारत में मानवाधिकारों के हनन के मामले बढ़े हैं। अल्पसंख्यकों और निचली जाति के हिंदुओं के अधिकारों को हड़प लिया गया है।