Search
Close this search box.

भारतीय रेल मिशन 100 प्रतिशत विद्युतीकरण की ओर अग्रसर

Share:

भारतीय रेल ने अपने संपूर्ण ब्रॉड गेज नेटवर्क के विद्युतीकरण की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। इस योजना से न केवल बेहतर ईंधन ऊर्जा का उपयोग होगा, बल्कि उत्पाुदन बढ़ेगा, ईंधन खर्च में कमी आएगी और मूल्यवान विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।

वित्तय वर्ष 2022-23 के दौरान अक्टूोबर, 2022 तक भारतीय रेल ने 1223 रूट किलोमीटर के विद्युतीकरण का काम कर लिया है। वित्त2 वर्ष 2021-22 की समानावधि के दौरान 895 रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण हुआ था। यह पिछले वर्ष की समान अवधि के आंकड़े से 36.64 प्रतिशत अधिक है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल के इतिहास में 2021-22 के दौरान 6,366 रूट किलोमीटर का रिकॉर्ड विद्युतीकरण किया गया। इससे पहले, 2020-21 के दौरान सबसे अधिक विद्युतीकरण 6,015 रूट किलोमीटर का हुआ था।

31 अक्टूबल 2022 तक भारतीय रेल के ब्रॉडगेज नेटवर्क 65,141 रूट किलोमीटर (केआरसीएल सहित) में से 53,470 ब्रॉडगेज रूट किलोमीटर का विद्युतीकरण किया गया है, जो कुल ब्रॉडगेज नेटवर्क का 82.08 प्रतिशत है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news