गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में छात्र प्रेरणा कार्यक्रम के चौथे दिन गुरुवार को मानविकी संकाय के छात्रों के लिए एनसीसी और एनएसएस कार्यक्रम के बारे में जानकारी के लिए दो विशेष व्याख्यान आयोजित किए गए।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ. राकेश भुटियानी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी का उद्देश्य मात्र सेना के लिए कैडट तैयार करना नहीं है, बल्कि एनसीसी की भूमिका अत्यंत व्यापक है। एनसीसी का उद्देश्य कैडेट छात्र का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास करना है।
कैप्टन भुटियानी ने कहा कि एनसीसी जाति, धर्म, सम्प्रदाय के भेद से ऊपर उठकर देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। एनसीसी का उद्देश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारना एवं एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है। उन्होंने एनसीसी के विभिन्न प्रमाण-पत्र और उनसे होने वाले लाभों तथा एनसीसी ज्वाइन करने की प्रक्रिया के बारे में छात्रों का विस्तार से मार्गदर्शन किया।
छात्र प्रेरणा कार्यक्रम के दूसरे व्याख्यान सत्र में विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉ. मौहर सिंह मीणा ने कहा कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र सेवा का बीड़ा उठाती है देश में किसी भी प्रकार की आपदा में एनएसएस के स्वयंसेवक छात्र सहायता करते हैं। डॉ. मीणा ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में एनएसएस कार्यक्रम के इतिहास और इसके उल्लेखनीय कार्यों के बारे में छात्रों को बताते हुए कहा कि हमारे विश्वविद्यालय में एनएसएस का एक स्वर्णिम इतिहास है और गुरुकुल में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों का प्रशिक्षण केंद्र भी है। डॉ. मीणा ने एनएसएस जॉइन करने के लिए मानविकी संकाय के छात्रों को प्रेरित भी किया।