टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार अपरान्ह भारत और इंग्लैंड की टीम आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल पर खेले जाने वाले महा मुकाबले को लेकर धर्म नगरी काशी के युवाओं और खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत के लिए शहर में हवन पूजन के साथ प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया है।
कैंटोमेंट क्षेत्र के गणेश मंदिर सहित नगर के विभिन्न मंदिरों में युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों ने हाथों में खिलाड़ियों के पोस्टर और बल्ला लेकर हवन पूजन किया। हवन पूजन के बाद युवाओं ने भारत को फाइनल में पहुंचाने के लिए भगवान से प्रार्थना की। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप में चौथी बार इंग्लैंड से भिड़ने जा रही है। भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में दो बार इंग्लैंड को हराया है। इंग्लैंड की टीम एक मुकाबला जीतने में सफल रही है। वहीं, दोनों टीमें अब तक टी-20 क्रिकेट में 22 बार भिड़ीं हैं। भारतीय टीम 12 बार जीतने में सफल रही है। इंग्लैंड की टीम ने 10 बार भारत के खिलाफ जीत हासिल की है। भारतीय टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी खेलेंगे। इंग्लैंड की टीम में जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, एलेक्स हेल्स, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशीद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड खलेंगे।