नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए एक अन्य बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मां-बेटे घायल हो गए। घायल युवक के द्वारा विरोध किया गया तो बाइक चालक और उसके दोस्तों ने मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपित चालक सहित तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
थानाप्रभारी अवधेशसिंह तोमर के अनुसार बलवटपुरा निवासी शन्नू पुत्र जमील अहमद अंसारी ने बताया कि बीती रात शारदा चाट भंडार के सामने महेन्द्रसिंह निवासी बलवटपुरा ने तेजी व लापरवाही से बाइक चलाते हुए भांजे शाहरुख की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पीछे बैठी उसकी मां सहित दोनों घायल हो गए। शाहरुख ने इस बात का विरोध किया तो बाइक चालक महेन्द्रसिंह, उसके दोस्त पवन मेवाडे़ और देव सेन ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 279, 337, 294, 323, 506, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
