दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में थोड़ा सुधार हुआ है। गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 303 दर्ज किया गया। हालांकि हवा की गुणवत्ता अभी भी बेहद खराब श्रेणी में है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फारकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक नोएडा (उत्तर प्रदेश ) का एक्यूआई 309 और गुरुग्राम (हरियाणा) में 144 दर्ज किया गया है। बुधवार को दिल्ली का औसत एक्यूआई 329 दर्ज किया गया था।
वायु गुणवत्ता सूचकांक अगर 0-100 के बीच होता है तो उसे अच्छा माना जाता है। 100-200 के बीच सामान्य माना जाता है यानि न अच्छा और न ही खराब। लेकिन 200-300 के बीच एक्यूआई का स्तर खराब श्रेणी में आता है और 300-400 के बीच बेहद खराब श्रेणी में।