सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ते (डीए) का तोहफा दिया है। इसे लेकर कर्मचारी काफी खुशी हैं। विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। बढ़े हुए भत्ते का लाभ कर्मचारियों को एक जुलाई 2022 से मिलेगा। कर्मचारियों को मूल वेतन पर 34 प्रतिशत डीए दिया जा रहा था, जो अब बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत ही डीए बढ़ाया गया है। कर्मचारियों को दो किस्तों में एक जुलाई से एरियर का भुगतान नकद में किया जाएगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ते की पहली किस्त नवंबर और दूसरी दिसंबर में जारी की जाएगी।
जेएंडके ऑल डिपार्टमेंट क्लेरिकल स्टाफ एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट बाबू हुसैन मलिक ने कहा कि वे इस फैसले का स्वागत करते हैं। पहले एक ही किस्त में महंगाई भत्ता देते थे, अब दो किस्तों में कर दिया है। इसके लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं। वहीं, जम्मू एंड कश्मीर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के प्रेसिडेंट डॉ. सुरिंदर रडोत्रा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से सभी सरकारी कर्मचारी खुश हैं, लेकिन कोरोना के समय का 18 महीने का डीए पेंडिंग है। इसके लिए कर्मचारियों ने दो-तीन बार प्रदर्शन भी किया है। सरकार को उसे भी जारी करना चाहिए।
जेएंडके क्लेरिकल इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष मुनीश शर्मा ने कहा कि सरकार का यह कदम सराहनीय है। लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी। सरकार ने इस मांग को पूरा कर कर्मचारियों के हितों का संरक्षण किया है। इससे कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं, जेएंडके इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सचिन टिक्कू ने कहा कि इस बात की खुशी है कि सरकार ने ज्यादा इंतजार नहीं कराया। सभी कर्मचारी इस फैसले से खुश हैं। सरकारी कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए से आर्थिक लाभ होगा।