Search
Close this search box.

अमिताभ कांत बोले- भारत को 10 हजार अंबानी और 20 हजार अदाणी की जरूरत,

Share:

भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा है कि भारत को 10,000 अंबानी और 20,000 अदाणी की आवश्यकता है। तभी देश विकास करेगा। इसलिए हमें जी-20 के अवसर का उपयोग अपने-अपने क्षेत्र में बड़े से और बड़ा और फिर सबसे बड़ा बनने के लिए करना चाहिए। यह ऐसा अवसर है जो दोबारा कभी नहीं मिलेगा। उन्होंने पीएचडी हाउस में उद्योग जगत के एक संवाद सत्र को संबोधित कर रहे थे।

दरअसल भारत एक दिसंबर से जी-20 का अध्यक्ष बनने जा रहा है। अभी इंडोनेशिया अध्यक्ष है। कांत ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता के दौरान दुनिया भर के कारोबारियों से बातचीत करने का शानदार अवसर है। यह वैश्विक सप्लाई चेन का अभिन्न अंग बनने का भी बेहतरीन मौका है।

अब मौसम विज्ञान विभाग को भी मिलेगा एएमडीएआर का डाटा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) को जल्द ही विमान मौसम विज्ञान डाटा प्रणाली (एएमडीएआर) का डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके माध्यम से मौसम का पूर्वानुमान और सटीक होगा। विमान मौसम विज्ञान डाटा प्रणाली, हवाई अड्डे से उड़ान भरने और उतरते वक्त प्रत्येक विमान में सक्रिय होती है। इसके तहत विमान सेंसर तापमान, हवा की गति, दिशा, जलवाष्प को रिकॉर्ड करता है और डाटा को संबंधित स्टेशनों तक पहुंचाता है।
 

गिनी में बंधक 16 भारतीयों की रिहाई के लिए दखल दें पीएम : विजयन
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इक्वेटोरियल गिनी में हिरासत में लिए गए केरल के तीन लोगों सहित 16 भारतीय नाविकों की रिहाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मंगलवार को हस्तक्षेप करने को कहा। प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में, पिनराई विजयन ने उनसे इक्वेटोरियल गिनी और नाइजीरिया में भारतीय राजनयिक मिशन को निर्देश देने का अनुरोध किया है।

चेन्नई पुलिस ने जर्मन नागरिक से चोल युग की तीन मूर्तियां जब्त कीं
चेन्नई पुलिस ने ऑरोविले में जर्मन नागरिक के पास चोल युग की तीन मूर्तियां जब्त की। मंगलवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि नटराज, अम्मान और चंद्रशेखर की कांस्य मूर्तियों को पुडुचेरी के ऑरोविले में जर्मन नागरिक के बड़े घर में एक अटारी में गुप्त रूप से छुपाया गया था।

विशेषज्ञों का मानना है कि ये प्राचीन मूर्तियां चोल युग की हो सकती है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि जर्मन नागरिक और उसकी पत्नी ने अपने घर के परिसर में एक संग्रहालय स्थापित करने की योजना बनाई थी। मूर्तियों को कुंभकोणम में एसीजेएम के समक्ष पेश किया गया।

विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जांच आगे बढ़ाने की अनुमति
तेलंगाना हाईकोर्ट ने मंगलवार को पुलिस को टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में जांच आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी। इससे पहले कोर्ट ने जांच टाल दी थी। इस बीच बंजारा हिल्स पुलिस ने बताया कि उसने विधायक पायलट रोहित रेड्डी की शिकायत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले के एक आरोपी के खिलाफ पैन कार्ड जैसे दस्तावेज की जालसाजी का मामला दर्ज किया है।

बिहार के 1,800 स्वास्थ्य केंद्रों को बंद करने की चेतावनी 
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि उसने जैव-चिकित्सा अपशिष्ट निपटान में निर्धारित मानदंडों का पालन न करने पर राज्य के 1,800 स्वास्थ्य केंद्रों को नोटिस जारी कर बंद करने की चेतावनी दी है। बोर्ड अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने कहा, केंद्रों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए 15 दिनों की मोहलत दी गई है।

भारत-अमेरिका के बीच कारोबार की संभावना
अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार बढ़ने की काफी संभावनाएं हैं। अमेरिका और भारत लोकतांत्रिक मूल्यों में पक्का यकीन रखते हैं। येलेन इस सप्ताह के अंत में भारत आने वाली हैं।

आईएफएससीए देगा स्टार्टअप को अनुदान
अगले साल से भारत में नवाचार करने वालों को आईएफएससीए फिनटेक अनुदान देगा। आईएफएससीए के प्रौद्योगिकी अधिकारी जोसेफ जोशी ने कहा कि भारतीय फिनटेक ने प्रोत्साहन योजना, 2022 के लिए आवेदन करना शुरू कर दिया है।

बीईएल को अर्बन इन्फ्रा बिजनेस पुरस्कार
सरकारी कंपनी बीईएल को सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत योगदान के लिए अर्बन इन्फ्रा बिजनेस पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया गया है। कंपनी ने मेट्रो और ट्रेन के लिए इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम को अमल में लाया है।

वार्षिक आईएएसी साहित्य उत्सव में भाग लेंगे लोकप्रिय भारतीय लेखक
न्यूयॉर्क में आयोजित हो रहे एक सप्ताह लंबे साहित्य उत्सव में भाग लेने के लिए तमाम भारतीय लेखक और हस्तियां ऑनलाइन-ऑफलाइन शहर में जमा हो रही हैं। यहां वे दुनिया के साथ भारतीय अनुभव और मूल्यों को साझा करेंगी। कला-संस्कृति क्षेत्र के प्रतिष्ठित संगठन, ‘द इंडो अमेरिकन आर्टस काउंसिल (आईएएसी)’ का आठवां वार्षिक साहित्य उत्सव कैलाश सत्यार्थी से बातचीत के साथ शुरू हुआ।

आईएएसी के उपाध्यक्ष राकेश कौल ने बताया, आईएएसी साहित्य उत्सव उन लेखकों को सामने लाता है जो भारतीय अनुभवों और मूल्यों से जुड़ी कहानियां दुनिया के सामने पेश करते हैं। न्यूयॉर्क में 13 नवंबर तक आयोजित हो रहे इस उत्सव में भारत में जन्मी ब्रिटिश शेफ आस्मा खाना, मिशलिन स्टार शेफ विकास खन्ना, अभिनेत्री, नृत्यांगना और कोरियोग्राफर रुक्मणी विजयकुमार, प्रिया कुमारी और राजा मीर मुख्य वक्ता होंगे।

वी. मुरलीधरन ने ब्राजील में महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि 
विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने ब्रासीलिया में सिटी पार्क स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, स्थानीय समुदायों के बीच गांधीवादी मूल्यों और दर्शन के प्रभाव के बारे में जानकर खुशी हुई। वह आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर ब्राजील पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वह ब्राजील के सांसदों को भी संबोधित करेंगे, जिसमें संसद के ऊपरी सदन और निचले सदन के सांसद, राजनयिक कोर और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि और प्रतिनिधि शामिल होंगे।

लंदन मेले में उच्चायुक्त ने किया भारतीय पवेलियनों का उद्घाटन
यहां आयोजित विश्व यात्रा बाजार मेले में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरइस्वामी ने भारतीय (इनक्रेडिबल इंडिया) और विभिन्न राज्यों की पेवेलियनों का उद्घाटन किया। उनके साथ पर्यटन मंत्रालय के सचिव अरविंद सिंह, ओडिशा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र व कर्नाटक जैसे राज्यों के नेता मौजूद थे। उच्चायोग ने बताया कि एक्सेल लंदन में सात से नौ नवंबर तक चलने वाले इस मेले की थीम इस साल ‘द फ्यूचर ऑफ ट्रेवल स्टार्ट्स नाउ’ है। पर्यटन मंत्रालय ने इनक्रेडिबल इंडिया 2.0 अभियान लांच किया है।

सिंगापुर ने 300 संदिग्ध आव्रजकों को डूबते जहाज से बचाया

श्रीलंका की नौसेना ने बताया कि सिंगापुर प्रशासन ने करीब 300 संदिग्ध आव्रजकों को उनके डूबते जहाज से सुरक्षित बचा लिया है। नौसेना के प्रवक्ता इंडिका डिसिल्वा ने बताया कि जहाज पर सवार श्रीलंकाई नागरिकों ने नौसेना से संपर्क किया और जहाज डूबने की बात बताई। इसपर सिंगापुर, वियतनाम और फिलीपीन से मदद मांगी। सिंगापुर प्रशासन ने बाद में श्रीलंका को सूचित किया कि जहाज पर सवार लोगों को बचा लिया गया है और वे वियतनाम जा रहे हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news