Search
Close this search box.

CTET : सीटीईटी फॉर्म भरने के 8वें दिन ही बिहार के सभी केंद्रों की सीटें फुल, अभ्यर्थियों ने CBSE से की यह मांग

Share:

सीबीएसई की ओर से 16वें संस्करण केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीइटी) दिसंबर 2022 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया जारी है। 25 नवंबर तक फॉर्म भरा जाना है। फॉर्म भरने के आठवें दिन ही बिहार की सारी सीटें भर गई हैं। अब परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र बढ़ाने की मांग कर रहे है। ज्ञात हो की इस बार पूरे देश में सीटीईटी के लिए सभी राज्यों के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या निर्धारित कर दी गयी है। सीबीएसई पहले आओ-पहले पाओ के आधार परीक्षा केंद्र दे रहा है।

बिहार में इस बार सात जिलों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें से पटना, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, आरा, भागलपुर, समस्तीपुर जिला शामिल है। इस संबंध में टीचर्स एकेडमी ग्रुप के फाउंडर शिवम प्रियदर्शी ने सीबीएसई को मेल के माध्यम से पत्र भेजकर बिहार में परीक्षा केंद्र की संख्या बढ़ाने की मांग की है।

हालांकि सीबीएसई नोटिस जारी स्पष्ट कर चुका है कि किस शहर में कितने अभ्यर्थियों का एग्जाम सेंटर रखा जा सकता है, यह क्षमता पोर्टल पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र भरते समय या फीस पेमेंट करते समय या फीस पोर्टल पर अपडेट होने के दौरान अगर अभ्यर्थी के पसंदीदा शहर की कुल क्षमता पूरी हो जाती है तो उम्मीदवार को या तो किसी अन्य शहर का चयन करने या भुगतान को रद्द करने का ऑप्शन दिया जाएगा। अगर कोई उम्मीदवार फीस भुगतान को रद्द कर देता है तो उसके भुगतान के तरीके के अनुसार उसके खाते में फीस वापस आ जाएगी। किसी भी स्थिति में परीक्षा शहर में बदलाव के अनुरोध पर विचार नहीं किया जाएगा। सीबीएसई ने सीटीईटी के आवेदकों को सलाह दी थी कि वह अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना अपनी आवेदन प्रक्रिया फौरन पूरी करें।

सीटीईटी के 16वें संस्करण की परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट ऑनलाइन) मोड में दिसंबर 2022 से जनवरी 2023 के बीच आयोजित की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news