आदमपुर उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत से भाजपाई में नए जोश का संचार हुआ है। इसी कड़ी में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि आदमपुर में भाजपा की ऐतिहासिक जीत हुई है और इस जीत से 2024 में मोदी-मनोहर की जीत का आगाज हो चुका है। सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो विपक्ष इस चुनाव को सेमिफाइनल कहते थे, अब उनकी बोलती पूरी तरह से बंद हो गई।
उन्होंने कहा कि यह जीत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है, पन्ना प्रमुख से लेकर बूथ के कार्यकर्ता ने जिस प्रकार से वहां काम किया और मेहनत की, उसका परिणाम जीत के रूप में आया है। उन्होंने कहा कि हमेशा वर्कर की हार होती है और वर्कर की ही जीत होती है और भाजपा का वर्कर मेहनतकश है। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जब जमानत जब्त हो जाती है, तब हुड्डा कुछ और बोलते है और अब जब आदमपुर में चुनाव हार गए है तो वह भाजपा पर सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग का आरोप लगा रहे है, जो कि पूरी तरह से गलत है।
जिस प्रकार आदमपुर में हुड्डा बाप-बेटे ने डेरा डाला था, यह चुनाव जेपी का नहीं बल्कि बाप-बेटे का चुनाव था, इसके बावजूद जनता ने उन्हें नकार दिया। मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी, ठीक उसी तर्ज पर अब हरियाणा में कांग्रेस मुक्त की शुरूआत हो चुकी है और पहले हरियाणा से कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा और फिर देश से इसकी विदाई होगी।