Search
Close this search box.

गुर्गे ने कबूला सीएसजेएमयू के कुलपति विनय पाठक की रकम को किया इधर-उधर

Share:

गुर्गे ने कबूला सीएसजेएमयू के कुलपति विनय पाठक की रकम को किया इधर-उधर |  Udaipur Kiran : Latest News Headlines, Current Live Breaking News from  India & World

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) कानपुर के कुलपति डा. विनय पाठक पर भ्रष्टाचार के आरोप के मामले की जांच कर रही यूपी एसटीएफ ने उनके गुर्गें अजय जैन को गिरफ्तार किया है। विनय पाठक के कमीशन की रकम का प्रबंधन करने के आरोप में यह गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले पाठक के करीबी अजय मिश्रा को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

एसटीएफ के एसएसपी विशाल विक्रम ने सोमवार को जानकारी देते हुए यह बताया कि अजय जैन पर जो आरोप लगे उसको लेकर कई बिन्दुओं पर जब उनसे सवाल पूछे गए तो वह कुछ भी जवाब नहीं दे पाए। वहीं, कुलपति पाठक के रुपयों का प्रबंधन करने के लिए कूटरचित बिल व ई-वे बिल जारी करने के संबंध में पूछताछ के लिए पहले ही नोटिस दे दी गई थी। एसटीएफ को छानबीन में जो तथ्य हाथ लगे, उसमें पता चला कि अजय जैन की कम्पनी के जरिए भ्रष्टाचार संबंधित रुपयों का लेनदेन हुआ है। सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपना जूर्म स्वीकारा, जिसके बाद देर रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमे में पुलिस ने अजय जैन का नाम बढ़ाया है।

एसटीएफ एसएसपी का कहना है जांच चल रही है, इसमें और कई लोग शामिल है। जल्द ही इनकी संलिप्तता उजागर होगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक के खिलाफ इंदिरानगर थाने में जानकीपुरम निवासी डेविड मारियो डेनिस ने हाल ही मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में वीसी का गुर्गा अजय मिश्रा गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में कई तथ्य सामने आये जिसके आधार पर राजस्थान में रहने वाले अजय जैन को पूछताछ के लिए बुलाया गया और सुबूतों के आधार पर उसे देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news