लोकल ट्रेन में शनिवार तड़के बदमाशों ने एक यात्री पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल व्यक्ति का नाम मसियार जमादार (38) है। वह डायमंड हार्बर के नेत्रा इलाके का रहने वाला है। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह 5:40 बजे मसियार जमादार नेतड़ा स्टेशन से लोकल ट्रेन से गड़िया के लिए रवाना हुए। ट्रेन नेतड़ा स्टेशन से रवाना हुई तो कुछ बदमाशों ने धारदार हथियार से जमादार पर हमला कर दिया। बदमाशों ने उसे गोली मारने की भी कोशिश की। हालांकि, ट्रेन यात्रियों के हस्तक्षेप के कारण बदमाश गोली नहीं चला सके। ट्रेन के देउला स्टेशन पहुंचते ही बदमाश ट्रेन से उतर कर भाग गए।
उधर, ट्रेन के यात्री गंभीर हालत में मसियार जमादार को डायमंड हार्बर जिला अस्पताल ले गए। जब उनकी हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उन्हें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया। वहीं इस घटना में एक आरोपित को लोगों ने स्टेशन परिसर में पकड़ लिया। आरोपित का नाम इमरान गायन है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित के पास से एक तमंचा और एक राउंड गोली बरामद हुई हैं।
सूत्रों के मुताबिक मसियार जमादार पुराने सामान की खरीद-फरोख्त का काम करता है। गड़िया में उसकी दुकान है। रोज की तरह वह रविवार की सुबह 5:40 बजे सियालदह अप लोकल ट्रेन में सवार हुआ। इसी दौरान बदमाशों ने उसका पीछा किया और ट्रेन में हमला कर दिया। हालांकि पुलिस की प्रारंभिक धारणा है कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है। डायमंड हार्बर रेलवे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।