भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने शुक्रवार को जर्मनी के सारब्रुकन में चल रहे हायलो ओपन 2022 बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। श्रीकांत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में हराया।
विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने 2018 एशियाई खेलों के चैंपियन जोनाथन क्रिस्टी को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-19 से हराया।
सेमीफाइनल में श्रीकांत का सामना इंडोनेशिया के पांचवीं वरीयता प्राप्त एंथनी गिनटिंग से होगा। गिनटिंग ने अपने पिछले पांच मुकाबलों में से तीन में श्रीकांत पर जीत हासिल की है।
इससे पहले महिला युगल क्वार्टर फाइनल में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने चीनी ताइपे की सू या चिंग और लिन वान चिंग को 21-17, 18-21, 21-8 से हराया।
वहीं, चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी अपने पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल मैच में इंग्लैंड की बेन लेन और सीन वेंडी की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 21-17, 21-14 से हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।