गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने की वर्षगांठ पर नमामि गंगे व 137 सी ई टी एफ बटालियन गंगा टास्क फोर्स ने पंचगंगा घाट पर मां गंगा की आरती उतारी। 4 नवंबर राष्ट्रीय नदी घोषित होने की तिथि पर गंगा किनारे की सफाई करके मां गंगा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
पर्यावरण संरक्षण व गंगा स्वच्छता का संदेश देते हुए तुलसी विवाह देवोत्थान एकादशी के अवसर पर तुलसी के 201 पौधों का वितरण किया। पंचगंगा घाट पर बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने तुलसी के पौधे लेकर पुण्यलाभ लिया। पर्यावरण संरक्षण एवं गंगा स्वच्छता हेतु सभी संकल्पित हुए। नमामि गंगे के सदस्यों और गंगा टास्क फोर्स के जवानों ने गंगा तट पर श्रद्धालुओं द्वारा की गई गंदगी को एकत्र किया तथा लोगों को गंदगी न करने के लिए प्रेरित किया । इस दौरान श्री हरि भगवान विष्णु का तुलसी जी से विवाह संपन्न कराकर आरती उतारी गई।