मेधावी छात्र सम्मान समारोह में सीएम के हाथों सम्मान पाकर छात्र तो अभिभूत हो ही गए पर उनके साथ उनके अभिभावक भी भावुक हो उठे। मेधावियों के चेहरे खिल उठे। उम्मीदों का नया सूरज मानों आसमान में खिल उठा जिसकी चमक इन छात्र-छात्राओं की आंखों में साफ नजर आई। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जैसे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावियों का सम्मान किया तो इस सभागार में माहौल पूरी तरह से बदल गया।
मेधावियों का सम्मान कार्यक्रम गुरुवार को था पर अधिकतर मेधावी अपने परिवार के सदस्यों के साथ बुधवार की शाम को ही राजधानी पहुंच चुके थे। खचाखच भरे सभागार में प्रदेश भर से आए टॉपर्स इस सम्मान को पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। करते भी भला क्यों न ? माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी स्वयं उन्हें मंच से आशीर्वाद दे रही थीं।
शिक्षिका रह चुकी गुलाब देवी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में सम्मान पाकर विद्यार्थी नया मुकाम हासिल करते हैं। इनमें से कोई वकील बनेगा तो कोई चिकित्सक, कोई इंजीनियर तो कोई सीएम। उन्होंने ठीक एक शिक्षिका की ही मानिंद बच्चों को न केवल सीख दी बल्कि आशीर्वचन भी दिए। इसी तरह से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह अनुभव छात्र-छात्राओं के लिए एकदम नया था। अमर उजाला जिलों में पहले ही इन विद्यार्थियों का सम्मान कर चुका था पर राजधानी में इस तरह के भव्य आयोजन में सम्मान पाकर सभी टॉपर्स की आंखें चमक उठी। उनके अभिभावकों ने भी कहा कि इस तरह के आयोजन ही टॉपर्स के लिए मार्गदर्शक का काम करते हैं। न केवल इन छात्रों के लिए बल्कि अन्य छात्राें के लिए भी एक संदेश देते हैं कि वे आगे बढ़ेंगे तो उनका भी सम्मान होगा।
छात्रों ने कहा कि सीएम से मिलना उनका सम्मान था और अमर उजाला ने न केवल यह मौका दिया बल्कि उनके हाथों सम्मान दिलवाकर उनका सपना साकार किया। खास तौर से जब सीएम ने परीक्षाओं में बेटियों के आगे आने की बात कही तो सभागार में मौजूद बेटियों के लिए हाल तालियों से गूंज उठा।
मुख्यमंत्री से सम्मानित हो खिल उठे मेधावियों के चेहरे
अपने शहर व परिवार का नाम रोशन करने वाले मेधावियों केमन में जहां मुख्यमंत्री से मिलकर उनके हाथों मंच पर अलंकृत होने के अनुभव को लेकर अकुलाहट थी, जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं उनकेअभिभावकों में उस पल को कैमरे में कैद करने व आंखों में बसा लेने की व्याकुलता थी। सम्मान पाकर मेधावियों के चेहरे खिल उठे तो उनके अभिभावक उस पल को लेकर अभिभूत हो गए। उनकी आंखें नम सी हो गईं और खुशी में तालियों की तड़तड़ाहट से हॉल गूंज उठा।
कुछ ऐसा ही माहौल गुरुवार को अमर उजाला मेधावी सम्मान समारोह में देखने को मिला। जिसका आयोजन गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स प्रेक्षागृह में किया गया था। मेधावियों ही नहीं, अभिभावक भी गदगद नजर आए। उनकी खुशी व खिले हुए चेहरे देखने लायक थे। दरअसल, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अमर उजाला मेधावी सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इंटर के टॉपरों को अलंकृत किया गया।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरुवार दोपहर को शुरू हुए कार्यक्रम से पूर्व ही मेधावी अपने अभिभावकों के साथ पहुंच गए थे। तय सीटों पर मेधावियों को बिठाया गया। देखते ही देखते प्रेक्षागृह खचाखच भर गया। मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ का इंतजार हो रहा था। चूंकि मेधावी एक रात पहले ही लखनऊ पहुंच गए थे। ऐसे में उनके मन में मुख्यमंत्री से मिलने, उनके हाथों सम्मानित होने, मंच व तस्वीर साझा करने को लेकर काफी अकुलाहट थी।
दरवाजे से आते हर अतिथि पर मेधावियों की टकटकी लग जाती। मुख्यमंत्री के आने पर उनका चेहरा खिल उठा। मेधावियों ने सीटों से खड़े होकर तालियों से उनका इस्तकबाल किया। पूरा हॉल गूंज उठा। मेधावियों को सम्मानित करने का कारवां शुरू हुआ और जैसे-जैसे उनके नाम पुकारे गए उनका जोशोखरोश बढ़ने लगा। मंच पर सम्मान पाकर उनकेचेहरे खिल उठे। उधर मंच से नीचे उनकेअभिभावकों ने इन पलों को मोबाइल व आंखों में कैद किया। वे अभिभूत दिखे और कईयों की आंखें नम थीं। बच्चों को मिले सम्मान पर उनकी तालियां बजती रहीं। सम्मान पाने के बाद बच्चों ने मुख्यमंत्री केसाथ तस्वीर भी खिंचाई और उत्साह से लबरेज यह माहौल अंत तक बना रहा।
मोटिवेट हुए मेधावी, लिए संकल्प
सम्मान समारोह से पूर्व कार्यक्रम में मोटिवेशनल स्पीकर अमित कुमार निरंजन ने मेधावियों को प्रेरित करने वाले किस्से सुनाए। उन्हें अपने दिल की बात सुनने को कहा। साथ ही फोकस के महत्व के बारे में जानकारी दी। इतना ही नहीं मेधावियों ने भी जीवन में सफलता अर्जित करने के संकल्प लिए।
सीएम ने किया ट्वीट…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में छात्रों को सम्मानित करने के बाद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके कार्यक्रम के आयोजकों, छात्रों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।