Search
Close this search box.

केजीएमयू से फरार कैदी का शव बाग में लटका मिला, जेब में मिले कागज से हुई शिनाख्त

Share:

केजीएमयू के शताब्दी अस्पताल से फरार कैदी विशंभर का शव बृहस्पतिवार सुबह इटौंजा के बेलवा गांव स्थित बाग में पेड़ से लटकता मिला। उसके जेब से मिले कागज में लिखे नंबर से पुलिस ने शिनाख्त की।

एएसपी ग्रामीण डॉ. हृदयेश कठेरिया के मुताबिक, मूलरूप से लखीमपुर के तेतारपुर फूलबेहड़ निवासी विशंभर हत्या के मामले में शाहजहांपुर जेल में सजा काट रहा था। कैंसर के इलाज के लिए उसे 20 अक्तूबर को शताब्दी अस्पताल लाया गया था। मंगलवार की रात मौका पाकर वह भाग निकला था। इसका मामला चौक थाने में दर्ज है।

बृहस्पतिवार सुबह विशंभर का शव सीतापुर हाईवे किनारे इटौंजा थानाक्षेत्र के बेलवा गांव स्थित जगदीश के आम के बाग में गमछा व शॉल के सहारे पेड़ से लटकता मिला। शिनाख्त न होने पर इटौंजा पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, जहां मृतक की जेब से कुछ कागजात और फोन नंबर मिले। इसके सहारे परिजनों से संपर्क कर शिनाख्त करवाई गई। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news