प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था में आई मजबूती ने दुनिया में देश का मान बढाया है। पहले जहां भारत लेने वाला देश माना जाता था, जिसकी आर्थिक मजबूती ने देश को देने वाला राष्ट्र होने का सम्मान दिलाया है। स्थानीय सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के आठ वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी में कुछ महिनों में ही देश में ही कोरोना रोधी दवा का व्यापक उत्पादन आरंभ करा ना केवल देशवासियों का बचाव किया बल्कि देश के पड़ोसी व अन्य कमजोर आर्थिक स्थिति वाले देशों को भी दवा उपलब्ध कराई।
देश के मूलभूत ढ़ाचे के तेजी से हुए विकास पर प्रकाश डालते हुए सांसद सरस्वती ने बताया कि आज देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए सड़के,रेल सेवाएं, हैलीपेड, हवाई अड्डों की स्थापना की गई है। आठ वर्ष पूर्व जहां देश के 70 जिले आतंकवाद से प्रभावित थे वहीं वर्तमान में केवल बीस जिलों में आतंकवादी घटनाएं हो रही है जिनकी रोकथाम के लिए भी सक्रिय कार्रवाई की जा रही है।
पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व मूलभूत आवश्यक वस्तुओं की बढ़ी कीमतों के सवाल पर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती कोई ठोस जवाब नहीं दे सके । सांसद केवल यह कह कर टाल गए कि महंगाई की समस्या विश्वव्यापी है जिस पर नियंत्रण का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयास कर रहे है। राजस्थान सरकार की चिकित्सा सुविधा योजनाओं पर सांसद सुमेधानन्द सरस्वती ने आरोप लगाया कि केन्द्र की ओर से आयुष्मान योजना में आवंटित बजट को ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने चिरंजीव योजना का नाम देकर उपयोग में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में सरकारी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सा सेवा पहले से ही चल रही थी जिसका कांग्रेस सरकार अपनी उपलब्धि बता रही है।