Share Market Opening Bell: अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट का असर आज घरेलू मार्केट पर भी दिख रहा है। शेयर बाजार आज यानी गुरुवार को गिरावट के साथ खुला। तीस स्टॉक्स पर आधारित बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 394 अंकों की गिरावट के साथ 60511 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17968 के स्तर पर।
अमेरिकी बाजार लुढ़के
बता दें बुधवार को फेड ने लगातार चौथी बार ब्याज दरें बढ़ाने की घोषणा की तो अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक- डाऊ जोंस शुरुआती तेजी के बाद 505 अंक या 1.55 फीसद गिरकर 32147 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 में 2.50 पर्सेंट की गिरावट आई है। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 3.36 या 366 अंक लुढ़क कर 10524 पर बंद हुआ।
बुधवार का हाल
घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी तेजी बुधवार को थम गई और सेंसेक्स 215.26 अंक गिरकर बंद हुआ। सेंसेक्स बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा और 215.26 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 60,906.09 पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 62.55 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट लेकर 18,082.85 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक 3.05 प्रतिशत की गिरावट आई।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत दरों को लेकर कुछ देर में फैसले के बीच घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली का रुख है। इस बीच, अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों ने देश में मंदी की आशंकाओं को ठंडा किया है।”