Search
Close this search box.

जिम्मेदारी: घायल बालक को अस्पताल पहुंचाने के बाद ही आगे बढ़े कैबिनेट मंत्री अर्जुनराम

Share:

Govt will fulfill its duty of calling Monsoon session: Union minister Arjun  Ram Meghwal | India News - Times of India

उदयपुर के सविना थानाक्षेत्र में तीतरड़ी चौराहे पर सोमवार सुबह एक हादसा हो गया। हादसे में एक किशोर गंभीर घायल हो गया। इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का काफिला वहां से गुजर रहा था। उन्होंने तुरंत काफिला रुकवाया और जब तक बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के लिए साथ चल रही पुलिस हॉक को रवाना किया। इसके बाद वे आगे बढ़े। वे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में मंगलवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों के तहत उदयपुर से बांसवाड़ा की ओर जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीतरड़ी चौराहे के समीप एक टेम्पो ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार शिवम कलाल पुत्र ललित कलाल निवासी समता विहार तीतरड़ी गंभीर घायल हो गया। बच्चा बोल नहीं पाता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टेम्पो ने कांटे पर वजन कराने के बाद गाड़ी बिना देखे अचानक मोड़ दी जिससे स्कूटी सवार चपेट में आ गया। मौके पर केन्द्रीय मंत्री की सजगता नजर आई और उन्होंने जिम्मेदारी दिखाई। घायल को चिकित्सालय रवाना करने के बाद वे निकले। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी। आसपास के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए गए हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news