शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के सिलसिले में जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने न्यायालय में पेशी के दौरान एक पत्रकार को धमकी दी है। उनसे पूछे गए एक सवाल का जवाब देने के बजाय उन्होंने उंगली दिखा कर पत्रकार को धमकी देते हुए कहा, चुप रहो, नहीं तो समझ जाओगे।
सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पार्थ चट्टोपाध्याय को पेश किया गया। कोर्ट से बाहर एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या आप पर लगे सारे आरोप सही हैं? इसके जवाब में पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों पर उंगली उठाई और उन्हें डांटा, ‘चुप रहो!’
उल्लेखनीय है कि नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में पार्थ चटर्जी प्रेसीडेंसी जेल में हैं। गिरफ्तारी के बाद वह कई बार कोर्ट में पेश हो चुके हैं। पिछले शुक्रवार को वर्चुअल सुनवाई के दौरान अचानक तकनीकी जटिलता के कारण मामले को स्थगित कर दिया गया था। अब कोर्ट के आदेश पर उन्हें सोमवार को व्यक्तिगत तौर पर पेश किया गया है। उनकी जमानत के लिए भी याचिका लगी है।