पटना हाईकोर्ट में ट्रांसलेटर (ग्रुप बी) के 39 पदों पर भर्ती निकाली है। रिक्त पदों में 16 अनारक्षित हैं। 6 पद एसी, 1 एसटी, 7 ईबीसी, 05 बीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 4 पद आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 नवंबर तक patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा – 18 वर्ष से 37 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 से होगी।
जनरल व ईडब्ल्यूएस वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष की छूट मिलेगी। बीसी, ईबीसी वर्ग की महिलाओं को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के पुरुष व महिलाओं को पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
वेतनमान – लेवल- 7- 44900- 142400 रुपये
योग्यता
– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन। अंग्रेजी का विषय होना जरूरी।
– कम से कम छह माह का कंप्यूटर एप्लीकेशंस डिप्लोमा कोर्स
– हिंदी या इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को प्रेफरेंस दिया जाएगा।
चयन – (i) लिखित परीक्षा। (ii) कंप्यूटर टेस्ट, (iii) साक्षात्कार।
न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स :-
(i) लिखित परीक्षा में कम से कम 40 फीसदी अंक
(ii) कंप्यूटर में कम से कम 40 फीसदी अंक
(iii) साक्षात्कार में कम से कम 30 फीसदी अंक
आवेदन फीस
अनारक्षित / बीसी / ईबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवार – 1000 रुपये
– एससी/एसटी/ओएच उम्मीदवार – 500
परीक्षा केंद्र पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में होगा।