केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने बेगूसराय में बढ़ते सड़क हादसे के लिए जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए बड़ा सवाल उठाया है।
उन्होंने जिले में गठित संसदीय समिति संसदीय समिति की बैठक बुलाकर इसके समीक्षा करने की मांग किया है। अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा है कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के लिए कहीं ना कहीं जिला प्रशासन भी जिम्मेवार है। जिला संसदीय सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ पर अपनाए जाने वाले मानकों की कभी गंभीरता से समीक्षा नहीं की गई।
बेगूसराय से खगड़िया तक राष्ट्रीय उच्च पथ (एन.एच.)-31 को फोरलेन बना दिया गया है। लेकिन सर्विस लेन पर पूरी तरह से अतिक्रमण हो जाने के कारण चलना मुश्किल है, जिससे सबसे अधिक हादसा हो रहा है। बार-बार बैठकों में सर्विस लेन को खाली कराने की बात कही गई, लेकिन उसका अनुपालन नहीं हुआ। जबकि, फोर लेन में सर्विस लेन घटना को रोकने के लिए बनाया जाता है।
अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि प्रत्येक जिले में संसदीय सड़क सुरक्षा समिति बनी हुई है। इस समिति के माध्यम से राष्ट्रीय उच्च पथ एवं अन्य जगहों पर सुरक्षा मानकों के निर्धारण, दुर्घटना में कमी के उपाय तथा मुआवजा की समीक्षा की जाती है। जिला परिवहन कार्यालय इसका नोडल एजेंसी होता है। समिति के एक भी बैठक की सूचना नहीं दी जाती है और इसकी खानापूर्ति हो रही है।
उन्होंने जिलाधिकारी से बेगूसराय में बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए अविलंब संसदीय समिति की बैठक आयोजित कर इसकी समीक्षा की जानी चाहिए जिससे जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटना पर रोक लग सके।