कामरूप (ग्रामीण) जिले के बोको स्थित साटाबाड़ी 2 नंबर में गुरुवार को दो दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर चोट के निशान मिलने पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया गया कि छयगांव औद्योगिक विकास केंद्र की एक कंपनी में कार्यरत और मोरीगांव निवासी लक्ष्मी डेका (35) गत 25 अक्टूबर से लापता था। लक्ष्मी की साइकिल और बैग बुधवार को सटाबाड़ी 2 नंबर सुरंग मार्ग के पास मिला था। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने रेलवे टनल रोड के पास एक शव को पानी में पड़ा देखा। मृतक की पहचान लक्ष्मी डेका के रूप में हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बोको पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दिया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि लक्ष्मी डेका की हत्या की गई है। उसके चेहरे पर खून के धब्बे और चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं।
स्थानीय लोगों की शिकायत है कि टनल रोड साल के आधे समय तक पानी में डूबा रहता है। लोगों को घुटनों पानी के बीच से इस क्षेत्र को पार करनी पड़ती है। उनका मानना है कि लक्ष्मी डेका की मौत सुरंग वाली सड़क पर भरे पानी में डूबने से हुई होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग की टनल रोड का निर्माण वैज्ञानिक तरीके से नहीं किया गया है।