Search
Close this search box.

उपकरणों के अभाव में दो लाइनमैन करंट से झुलसे

Share:

Lineman Scorched By Current While Correcting Fault - फाल्ट सही करते करंट  लगने से लाइनमैन झुलसा - Farrukhabad News

बिजली विभाग में सुरक्षा उपकरणों के अभाव में गुरुवार को दो लाइनमैन करेंट लगने से गम्भीर रूप से झुलस गए। दोनों बिजली कर्मी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी है कि उनके साथियों को कुछ हुआ तो वह अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

भोलेपुर के देहात फीडर में तैनात लाइनमैन सोनू आज पोल से गिरकर घायल हो गया। उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारी सोनू रखा नगला में ददुआ वाले डबल पोल पर ट्यूबवेल की केबल जोड़ रहा था। उसी समय इनवर्टर अथवा जनरेटर का वापसी जोरदार करंट लगने से पोल के नीचे जा गिरा।

राजेपुर में तैनात लाइनमैन राजेश कुमार बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। साथी कर्मचारियों ने राजेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर राजेश को सैफई हॉस्पिटल रेफर किया गया। राजेश ग्राम कुबेरपुर में 11 केबी लाइन की चपेट में आ गया। विद्युत विभाग के कर्मचारी बीते दिनों बिजली से करेंट से मरने वाले कर्मचारी सलमान की मौत की घटना को भुला नहीं पाए हैं।

जान पर खेलकर विद्युत लाइनों की मरम्मत करने वाले कर्मचारियों को विभाग सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारी कई वर्षों से साथियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा उपकरण की मांग करते आ रहे हैं। गुस्साए कर्मचारियों का कहना है कि विभागीय अधिकारी बहरे हो गए हैं जिनको हम लोगों की आवाज सुनाई नहीं पड़ रही है।

उपकरणों के अभाव में आए दिन कर्मचारी जिंदगी मौत के साथ संघर्ष कर रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि यदि और कोई साथी जान गंवाता है तो उसी दिन से हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। जब तक विभाग सुरक्षा उपकरणों का इंतजाम नहीं करता, तब तक ड्यूटी पर वापस नहीं लौटेंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news