उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल से मुलाकात की।
उपराष्ट्रपति नायडू अपनी तीन देशों की यात्रा के दौरान बुधवार को सेनेगल पहुंचे हैं। उन्होंने यहां डकार में राष्ट्रपति भवन में सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल से मुलाकात की और दो पक्षीय वार्ता की। उपराष्ट्रपति नायडू सेनेगल में 4 जून तक रहेंगे और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करने के साथ ही नेशनल असेंबली के अध्यक्ष मुस्तफा नियासे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे।
इसी बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया,” सेनेगल में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ भारती पी पवार, सांसद सुशील मोदी, सांसद विजय पाल और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। यह यात्रा भारत और सेनेगल के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है।”